Ticker

6/recent/ticker-posts

जन के द्वार के तहत बहुउददे्शीय शिविर में 35शिकायतें दर्ज

जन के द्वार के तहत बहुउददे्शीय शिविर में 35शिकायतें दर्ज

शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे -जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के संयोजन में दूसरे दिन विकास खंड भगवानपुर न्याय पंचायत नौकराग्रांट के पंचायत भवन में सयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र की अध्यक्षता में जन- जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 35शिकायतें दर्ज कराई गई,जिसमें से 20शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।बहुउद्वेशीय शिविर में सयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर के माध्यम से जिन शिकायतों का निराकरण नहीं हो पाया है,उन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे,किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार की जो मंशा है कि जन जन की सरकार जन के द्वार पर ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधा उपलब्ध हो सके।इस शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती भारती कौर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पवन राठौर,सामाजिक कार्यकर्ता कमलजीत सिंह,सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,नोडल अधिकारी /सेवायोजन अधिकारी उत्तम सिंह,तहसीलदार भगवानपुर दयाराम सहित संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्ध कराई गई सुविधा।राजस्व विभाग द्वारा 18लोगों का आय/जाति स्थाई प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 16 के मनरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए।पंचायत राज विभाग द्वारा 04लोगों के जन्म प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर में संशोधन किया गया,कृषि विभाग द्वारा 17लोगों को उद्यान कार्ड एवं बीज पौध वितरण किया गया,समाज कल्याण विभाग द्वारा 04लोगों का पेंशन प्रकरण सत्यापन किया गया,बाल विकास विभाग द्वारा 07लोगों को प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना की जानकारी दी गई,श्रम विभाग द्वारा 10लोगों के श्रमिक कार्ड नवीनी करण/पंजीकरण कराया गया,आयुष विभाग द्वारा 21लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण एवं दवा वितरण किया गया,पशु पालन,डेयरी,मत्स्य विभाग द्वारा 21लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई,विद्युत विभाग द्वारा 01व्यक्ति का लाईन हटाने का प्राक्कलन तैयार किया गया,आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपस्थित जनसमूह को भूदेव ऐप के बारे में जानकारी दी गई साथ ही 42लोगों को भूदेव ऐप डाउनलोड कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया रोडवेज बस चालको-परिचलको का स्वास्थ्य परीक्षण