Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएचईएल में प्रभावी राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी संगोष्ठी का आयोजन

बीएचईएल में प्रभावी राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-भारत सरकार की राजभाषा नीति के और अधिक प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दृष्टि से,बीएचईएल हरिद्वार में 48विभागीय राजभाषा समितियों के अध्यक्षों,सचिवों व सहसचिवों की संगोष्ठी हुई।संगोष्ठी में भाग ले रहे लगभग 80प्रतिभागियों ने हरीश सिंह बगवार ,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति के नेतृत्व में राजभाषा नीति संबंधी संवैधानिक उपबंध,राष्ट्रपति के आदेश,राजभाषा अधिनियम तथा वार्षिक कार्यक्रम आदि पर,गहन विचार-विमर्श के उपरांत कार्ययोजना का निर्धारण किया।संगोष्ठी में श्रीमती शशी सिंह,उप प्रबंधक (राजभाषा) एवं योगेंद्र प्रसाद,राजभाषा अधिकारी ने,विभागीय राजभाषा समिति के अध्यक्षों,सचिवों एवं सह सचिवों के उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ,राजभाषा संबंधी नियमों की जानकारी प्रदान की।संगोष्ठी के अंतिम चरण में चर्चा सत्र के दौरान प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही,उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रभावी राजभाषा कार्यान्वयन में अग्रणी बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा हिंदी के प्रयोग,प्रचार व प्रसार की दिशा में निरंतर कार्यशालाओं,विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाता है,जिससे प्रत्येक स्तर के कर्मचारी द्वारा स्वप्रेरणा से हिंदी में कार्य की वृद्धि हो रही है।यह संगोष्ठी संस्थान के व्यापारिक हित संवर्धन के साथ ही,राजभाषा हिंदी के प्रभावी निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।संगोष्ठी में बीएचईएल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव खजूरवाला में आयोजित की गई ग्राम चौपाल, प्रशिक्षु आईएएस रहे मौजूद