जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रैन बसेरो का लिया जायजा, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
बेसहारों को कंबल वितरण,हर की पौड़ी क्षेत्र में सभी घाटों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश,
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- जनपद में बेसहारा असहाय एवं गरीब लोगों/श्रद्धालुओं को शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरो में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धरातल पर उतरकर लिया जायजा।निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,उपनगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, तहसीलदार सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में रैन बसेरों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं/सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने,चादरों एवं रजाई के कवर की समय समय पर धुलाई करने के निर्देश दिए।रैन बसेरों में आने वाले गरीब लोगों/ श्रद्धालुओं का रजिस्टर में पूर्ण विवरण रखने तथा किसी भी व्यक्ति से किसी भी तरह से सुविधा शुल्क न लिये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी रैन बसेरों में प्रयाप्त हीटर रखने के निर्देश दिए एवं विद्युत लोड की समस्या के लिए सभी रैन बसेरों का विद्युत ऑडिट करने के निर्देश नगर निगम एवं विद्युत विभाग को दिए गए।उन्होंने शीत लहर के प्रकोप से गरीब ,असहाय एवं श्रद्धालुओं को बचाने के लिए जनपद के महत्वपूर्ण चौराहों,स्थानों एवं घाटों में अलाव जलाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत एवं शिव पुल से लेकर ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश नगर निगम को दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई परेशानी एवं असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सार्वजनिक शौचालयों में यूरिन के लिए शुल्क लिया जा रहा है एवं शुल्क लेने के बोर्ड भी लगाए गए है जिन्हें तत्काल मौके पर जिलाधिकारी द्वारा हटवाए जाने के बाद यह भी निर्देश दिए है कि किसी भी गरीब व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं से यूरिन के लिए कोई भी शुल्क न लिया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने असहाय गरीब व्यक्तियों/श्रद्धालुओं को कंबल भी वितरित किए गए।उन्होंने कहा कि जनपद में शीत लहर से बचाने के लिए गरीब व्यक्तितो एवं श्रद्धालुओं को कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा।सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण कराने के निर्देश दिए गए है।
0 टिप्पणियाँ