Ticker

6/recent/ticker-posts

352लोगों को मिला योजनाओं का लाभ,अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान

352लोगों को मिला योजनाओं का लाभ,अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान,

सरकार की पहलः शिकायत निवारण और सेवा वितरण जन जन के द्वार पर

रिपोर्ट श्रवण झा

देहरादून-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल‘जन जन की सरकार,जन जन के द्वार,प्रशासन गांव की ओर’अभियान के तहत मंगलवार को कालसी ब्लॉक के न्याय पंचायत नागथात खेल मैदान में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में ग्रामीणों को सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण,वरिष्ठ नागरिक,महिलाएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़ी 27समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी।इसमें ऊर्जा विभाग की 03,लोनिवि 08, शिक्षा 05,कृषि 03,पेयजल 02,वन विभाग02शिकायतें शामिल थी।जिसमें विभागों को प्राथमिकता पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और 352ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक 75 तथा आयुर्वेदिक में 15 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।पशुपालन,डेयरी,मत्स्य विभाग द्वारा 08लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।कृषि विभाग ने 87,ग्राम्य विकास ने 47,पूर्ति विभाग ने 29लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।समाज कल्याण विभाग ने 13 लाभार्थियों को सामाजिक योजनाओं का लाभ दिया।राजस्व विभाग ने 10हिस्सा,जाति,आय एवं पर्वतीय प्रमाण पत्र निर्गत किए।पंचायती राज विभाग ने 06जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए।श्रम विभाग 06श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया।शिविर में लगे अन्य विभागों के स्टॉल पर भी ग्रामीणों को योजना से लाभान्वि किया गया।बहुउदेशीय शिविर ब्लाक प्रमुख सावित्री चौहान, ज्येष्ठ उप प्रमुख मीरा राठौर,खड विकास अधिकारी जगत सिंह,सहायक विकास अधिकारी धर्मपाल सिंह तेजवान सहित जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्य,न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।    


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गंगा नदी में कूड़ा कचरा डाल कर दूषित करने का प्रयास करने वालो के खिलाफ कारवाई करें-सीडीओ