ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्राउनवुड स्कूल का शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सेंट मैरी स्कूल में आयोजित ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन 29 दिसंबर को सफलतापूर्वक हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ब्राउनवुड स्कूल के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबलों में ब्राउनवुड स्कूल ने दो आयु वर्गों में खिताब जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि एक वर्ग में उपविजेता रहकर भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
अंडर-11 वर्ग के फाइनल में ब्राउनवुड स्कूल एवं सेंट मैरी स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें ब्राउनवुड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं अंडर-16 वर्ग के फाइनल में ब्राउनवुड स्कूल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंट मैरी स्कूल को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी ब्राउनवुड स्कूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर मैम सुबूही इफ्तिखार एवं जॉइंट डायरेक्टर सैयद अमीर हमज़ा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इस सफलता में बास्केटबॉल कोच रियाज़ कुरैशी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर आदिल सर एवं मुर्सलीन सर भी उपस्थित रहे। समापन समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा, सीमा गुम्बर (कोऑर्डिनेटर) एवं अब्दुल रहमान (कोऑर्डिनेटर) द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक शिक्षक, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ