टास्क फोर्स के एक्शन से हिला अवैध खनन / परिवहन का नेटवर्क
साल 2025 के अन्तिम दिनों में भी दिखा जिलाधिकारी मनीष बंसल का कड़ा एक्शन
अवैध खनन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा -मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर में जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देश के क्रम में अवैध खनन / परिवहन में लिप्त वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद के प्रमुख स्थलों पर समस्त उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के कुल 20 अधिकारियों द्वारा कड़ाके की ठण्ड व घने कोहरे में दिनांक 29.12.2025 की सायं 06:00 बजे से दिनांक 30.12.2025 की प्रातः 06:00 बजे तक सघन अभियान चलाते हुये कुल 233 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 11 वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये विभिन्न थानो में सुपुर्द किये गये, जिनमें लगभग रू0 3.30 लाख का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा पिछले 15 दिनों में दिन-रात चैकिंग के दौरान 500 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 16 वाहन ओवरलोड/बिना परिवहन प्रपत्र के पाये जाने पर विभिन्न थानों में बन्द कराये गए। टास्क फोर्स के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थलों पर लगे पिकेट प्वाईंट पर तैनात पुलिसकर्मियों / राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उपखनिजों से भरे वाहन ओवरलोड/बिना परिवहन प्रपत्र के निकलने न पाए। इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी एवं खनन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में जनपद के अन्दर कहीं पर भी उपखनिज का अवैध खनन / परिवहन न होने पाए। आगामी वर्ष 2026 में भी अवैध खनन / परिवहन पर भी होता रहेगा कडा प्रहार।
0 टिप्पणियाँ