Ticker

6/recent/ticker-posts

खबर का असर" एक दिन में ही कूड़े से मुक्त हुआ कस्बा नागल

"खबर का असर" एक दिन में ही कूड़े से मुक्त हुआ कस्बा नागल

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल - ग्राम पंचायत नागल में प्रधानपुत्र शिवम् चौधरी के नेतृत्व मे युद्धस्तर पर हुए सफाई अभियान से कस्बा नागल दिन निकलते ही सफाई व्यवस्था से चमक उठा। 

बीते दिनों कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर उठे सवालो पर विराम लगाते हुए ग्राम प्रधान पुत्र शिवम् चौधरी ने सफाई अभियान की बागडोर संभालते हुए स्टेट हाइवे डिवाइडर, सर्विस रोड, अंडरपास व ब्लॉक चौराहे पर छुट्टी के कारण जमा कूड़े के अंबार को मंगलवार दिन निकलते ही मिथुन कुमार, सुरेंद्र सुमार व एक अन्य सफाईकर्मी ने उक्त अंबार को ढेर कर दिया। जिससे कस्बा नागल दोपहर के बाद तक गंदगी मुक्त हो गया। ग्राम प्रधान पुत्र शिवम् चौधरी ने बताया कि कस्बे को स्वच्छ व साफ रखने के लिए वह कटिबद्ध है जिसके लिए समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से एसआईआर में कार्यरत होने व छुट्टियां होने कारण थोड़ी अव्यवस्था हो गई थी जिसे आज दुरुस्त करा दिया गया है उन्होंने आमजनता से भी गांव की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने  की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गंगा नदी में कूड़ा कचरा डाल कर दूषित करने का प्रयास करने वालो के खिलाफ कारवाई करें-सीडीओ