इकरा हसन का सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चुने जाने पर सहारनपुर नगर आगमन पर महिला सपा नेत्रियों ने किया स्वागत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- लोकप्रिय सांसद चौधरी इकरा हसन का सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चुने जाने पर सहारनपुर नगर आगमन पर महिला सपा नेत्रियों ने शोलऔर पगड़ी पहनाकर सम्मान किया इस मौके पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस हाउस में सांसद इकरा हसन जनसुनवाई का कार्य किया केराना लोकसभा ओर सहारनपुर नगर के आसपास आसपास से आए क्षेत्र वासियों की समस्या का निस्तारण किया
इकरा हसन ने कहां आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य , शिक्षा और रोजगार नाम का एजेंडा नहीं है अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में नया विजन लेकर आ रहे हैं 27 में सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार की कोई कमी नहीं रहेगी समाजवादी सरकार ने हमेशा जरूरतमंदो , किसानो, शोषितो , युवाओं और वंचितों के कल्याण के लिए काम किया है इसलिए सबको मिलकर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में योगदान करना चाहिए सपा नेत्री मंजू अरोड़ा ने इकरा हसन को सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चुने जाने पर सोल और पगड़ी पहनकर सम्मान किया उन्होंने कहा यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है इतनी छोटी उम्र में सांसद बनकर नवोदित सांसद चुना गया है यह पूरे उत्तर प्रदेश और भारत की महिलाओं के लिए गर्व की बात है युवा सपा नेत्री अरीशा सलमानी नबिया सलमानी कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने ने भी स्वागत किया इस मौके पर साजिद चौधरी वसीम चौधरी नियाज़ चौधरी संदीप सैनी सलीम अख्तर संजू अरोड़ा रवि यादव शुभम वर्मा शुभम थापा मुबारक चौधरी गोलू दीनू आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ