निगम ने सड़क पर रखे टायर, जालियां, रेहड़ी, बैंच व काउण्टर किए जब्त
-निगम ने ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम ने आज दूसरे दिन भी अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। ट्रैफिक पुलिस एवं कोतवाली पुलिस की मदद से नगर निगम द्वारा घण्टाघर से जामा मस्जिद व सब्जी मण्डी पुल तक तथा घण्टाघर से अम्बाला रोड स्थित फायर ब्रिगेड तक अभियान चलाया। इस दौरान टायर, जालियां, रेहड़ी, काउण्टर व बैंच आदि सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया और करीब दो दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। पुल जोगियान के निकट लगने वाली बाइक मार्केट में 40 से ज्यादा स्कूटी व बाइक के भी चालान किये गए।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व प्रवर्तन दल की टीम सहित निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जैसे ही घण्टाघर से भगतं सिंह मार्ग व जामा मस्जिद क्षेत्र की ओर बढ़ा अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अनेक दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सामान दुकानों के भीतर फेंक दिया और दुकानें बंद कर दी। आज के अभियान में सब्जी मण्डी पुल के पास सड़क पर दूर तक फल व सब्जी की पेटियां और टोकरे फैलाकर बैठे दुकानदारों के भी चालान किये गए। अनेक दुकानदारों ने दुकानों के साइड में जालियां लगाकर फुटपाथ व सडक पर अवैध कब्जा कर रखा था, करीब एक दर्जन दुकानों से ऐसी सब जालियां उखाड़कर जब्त की गयी। इसके अलावा चार काउण्टर, स्कूटर-बाइक के 20 टायर, पांच ठेलियां, 06 लोहे की बैंच, आदि सामान जब्त कर निगम लाया गया। टैªफिक पुलिस द्वारा पुल जोगियान के निकट अवैध रुप से सड़क पर संचालित बाइक मार्केट में खड़ी 41 स्कूटी व बाइक के भी चालान किये गए। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से करीब 27 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
0 टिप्पणियाँ