सफाई सम्बंधी चार समस्याओं का तत्काल हुआ निस्तारण
लाईट व सफाई सहित जनसुनवाई में आयी 9 समस्याएं
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जनसुनवाई में आयी आज 09 समस्याओं में से सफाई सम्बंधी चार समस्याओं का नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा तत्काल निस्तारण कराया गया। लाईट, पानी व सीवर सम्बंधी समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कराने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 04 पंत विहार निवासी दशपाल शर्मा ने पंत विहार में व वार्ड 53 जैन बाग मंदिर निवासी अनुज जैन ने नालियों की साफ सफाई कराने, वार्ड 04 पंत विहार फेस वन के ही मनीष पुण्डीर ने श्रीराम पार्क से ओम चौक तक तथा वार्ड 06 के वर्धमान कॉलोनी निवासी शकील ने कॉलोनी में साफ-सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों एवं सफाई मित्रों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्याओं का समाधान करा दिया। इसके अलावा वार्ड 38 उत्तम विहार कॉलोनी के संदीप शर्मा ने उत्तम विहार में, वार्ड 04 पंत विहार निवासी दशपाल ने पंत विहार में तथा वार्ड 13 नानकपुरम निवासी प्रवीन कुमार ने नानकपुरम मंदिर प्रांगण में स्ट्रीट लाईट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड 68 मौहल्ला आली निवासी मोहम्मद नजर ने सीवर की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जबकि वार्ड 6 के शकील ने वर्धमान कॉलोनी में पाइप लाइन ठीक कराने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युंजय व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ