Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में नागरिक सुरक्षा विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं विभाग की मजबूती पर महत्वपूर्ण चर्चा

सहारनपुर में नागरिक सुरक्षा विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं विभाग की मजबूती पर महत्वपूर्ण चर्चा

वार्डनों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाएं आयोजित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग श्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में नागरिक सुरक्षा विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभाग के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा विभाग की गतिविधियों, चुनौतियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक की शुरुआत में उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन, डिप्टी चीफ वार्डन हंसराज सैनी तथा सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार द्वारा माननीय मंत्री जी का बुके एवं शॉल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

श्री धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक नागरिक सुरक्षा विभाग को नई दिशा देने का कार्य मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने किया है। स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं, किंतु अभी तक उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डनों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं प्रमुख चौराहों पर विभाग के कार्यों की जानकारी वाले बैनर लगाए जाएं तथा धार्मिक पर्वों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएं। इससे विभाग का प्रचार-प्रसार होगा तथा समाज में स्वयंसेवकों की नई पहचान बनेगी। राज्यमंत्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि परमार्थ के कार्यों में लगे रहें तथा समाज को अपना सहयोग प्रदान करते रहें। उन्होंने जेल मंत्री रहते हुए एक दौर के अनुभव का जिक्र किया, जब जिला कारागार में कैदियों से मिलने गए तो महिला कैदियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे। दो-तीन महिलाओं के बच्चे आगे खड़े थे, एक बच्चे ने उनके पैर छुए तथा जेल वाहन से एक बच्ची झांक रही थी। इन घटनाओं ने उनके दिल को झकझोर दिया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जी के समक्ष मामला रखा तथा महिलाओं के साथ जेल में रहने वाले छोटे बच्चों के रहने एवं पढ़ाई की उचित व्यवस्था कराई गई।उप नियंत्रक कश्मीर सिंह ने राज्यमंत्री को पिछले एक वर्ष में सहारनपुर नागरिक सुरक्षा द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान ऑपरेशन अभ्यास के तहत 07 मई, 2025 को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा द्वारा आपदा एवं हवाई हमले से बचाव की सफल मॉक ड्रिल आयोजित की गई। साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 29 मई, 2025 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना की गई तथा उप नियंत्रक एवं सहायक उप नियंत्रक के पद सृजित किए गए।उन्होंने विभाग के प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य हवाई हमले से जन-धन की क्षति को न्यूनतम करना, जनमानस का मनोबल बनाए रखना तथा उत्पादन क्षमता को सुरक्षित रखना है। वर्तमान परिदृश्य में विभिन्न आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा धार्मिक पर्वों एवं आयोजनों में पुलिस-प्रशासन को शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते हैं।
चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन बिना वर्दी के सिपाही हैं, जो बिना किसी वेतन या मानदेय के प्रतिकूल परिस्थितियों में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने राज्यमंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया तथा सहारनपुर नगर में आबादी के आधार पर चार डिवीजन बनाने का प्रस्ताव रखा।बैठक में नागरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा स्वयंसेवकों के विस्तार पर भी गहन चर्चा हुई। मंत्री जी ने विभाग के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, साइबर हमलों से नागरिकों की सुरक्षा तथा स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से 1962 के बाद पहली बार प्रशिक्षण बजट मिलने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया तथा विभाग के पूरे प्रदेश में विस्तार पर मुख्यमंत्री जी की सराहना की। विशेष रूप से बहन-बेटियों एवं नौजवानों को विभाग से जोड़ने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन तथा कॉलेजों, पार्कों एवं मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।बैठक का संचालन सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार द्वारा किया गया। डिप्टी चीफ वार्डन हंसराज सैनी, प्रभागीय वार्डन देवेंद्र बंसल, ऋषभ अग्रवाल, देशबंधु शर्मा, वसीम अख्तर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर सहायक उपनियंत्रक भूपेंद्र कुमार, राकेश जैन, डॉ. एम.पी. चावला, अशोक सैनी, दीपक गुप्ता, धीरज जैन, विनय जैन, नीना जैन, सरफराज खान, मेहबान अंसारी, खालिद सिद्दीकी, वीरसैन जैन, अर्चना रानी, राजवीर वर्मा, अविनाश जैन, भूपेंद्र कुमार, पवन सिंगल, नरेश सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।नागरिक सुरक्षा विभाग की यह बैठक विभाग को और अधिक सशक्त एवं जन-उपयोगी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। 

               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं