Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर मण्डलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने मंडल एवं जनपद के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

मण्डलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा नववर्ष 2026 मंडल के लिए नई ऊर्जा और नई दिशा लेकर आए। हम समावेशी विकास, अनुशासन और नवाचार के साथ सेवा के नए मानक स्थापित करेंगे। नागरिकों का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। नया वर्ष केवल तिथि का परिवर्तन नहीं, बल्कि आत्ममंथन, नवसंकल्प और सामूहिक प्रगति का अवसर है। वर्ष 2026 जनपद के लिए अनुशासन, पारदर्शिता और परिणाम देने वाली प्रशासनिक संस्कृति को और मजबूत करने का वर्ष बने यही साझा लक्ष्य है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल  ने बधाई संदेश मे कहा कि मैं सभी जनपदवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हमारा संकल्प स्पष्ट है संवेदनशील, पारदर्शी और परिणामोन्मुख प्रशासन, ताकि हर नागरिक सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करे। नववर्ष 2026 जनपद के लिए विश्वास, प्रगति और साझा सफलता का वर्ष बने यही हमारी शुभकामनाएँ है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का वास्तविक मूल्य तभी है, जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पहुँचे। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कानून-व्यवस्था, यातायात अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण और आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर प्रशासन निरंतर, निर्णायक और जवाबदेह कार्रवाई करेगा।  नववर्ष का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग से जिम्मेदारी निभाने का आह्वान भी करता है। स्वच्छता को आदत, नियमों को संस्कार और सहयोग को संस्कृति बनाने से ही स्थायी परिवर्तन संभव है। प्रशासन और नागरिक मिलकर यदि लक्ष्य तय करें और परिणाम पर अडिग रहें, तो जनपद सुरक्षित, स्वच्छ और समृद्ध बनता है।

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं