एल्पाईन पब्लिक स्कूल में हुआ ज्ञान सृजन और नवाचार की भव्य एवं प्रेरणादायक शैक्षिक प्रर्दशनी का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-चिलकाना रोड स्थिति एल्पाईन पब्लिक स्कूल में ज्ञान सृजन और नवाचार की भव्य एवं प्रेरणादायक शैक्षिक प्रर्दशनी का आयोजन विद्यालय में ज्ञान सृजन और नवाचार की भव्य एवं प्रेरणादायक शैक्षिक प्रर्दशनी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री षेलेन्द्र श्रीवास्तव एस0 पी0 ट्रेफिक तथा विषेश अतिथि पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान उपस्थित रहे। जिसमे विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अदभुत प्रर्दशन किया।
प्रर्दशनी में सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, कला एवं शिल्प सहित विभिन्न विषयों से संबधित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान खंड में नवीन प्रयोगों और वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल रूप में प्रस्तुत किया, वहीं गणित खंड में सूत्रों और तुकों को रोचक ढंग से समझाया गया। सामाजिक विज्ञान के मॉडल के माध्यम से इतिहास, भूगोल, और नागरिक शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। कला एवं शिल्प खंड में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा देखने योग्य रही। पूरे प्रदर्शनी परिसर में स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला । विद्यार्थियों ने विश्वास के के साथ अपने-अपने प्रोजेक्टस की जानकारी दी और आगंतुकों की जिज्ञासाओं का संतोषजनक उत्तर दिया। यह प्रर्दशनी विद्यार्थियों के समग्र विकास आत्म-विश्वास और व्यवहारिक ज्ञान को बढावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रही। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, एवं विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। विज्ञान विभाग के वि विघ्द्यार्थियों ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण विषय पर एक अत्यंत अत्यंत आकर्षक और जागरूकता बढ़ाने वाला मॉडल प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक प्रदूषण तथा उससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को दर्शातत हुआ एक अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया।विद्याथियों द्वारा भारतीय संस्कृति विविधता में एकता को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न राज्यों के पारंपरिक वेशभूषा धारण कर अपने राज्य की संस्कृति और पहचान को अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। श्री षैलेन्द्र श्रीवास्तव एस0 पी0 ट्रेफिक ने सभी मॉडल के बारे में गहन रूचि दिखाई तथा विधार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे जिससे सभी छात्रों छात्राओं को उत्साह वर्धन हुआ। श्री षैलेन्द्र श्रीवास्तव ने स्टाफ एवं बच्चों की प्रतिभा तथा मेहनत क सराहना की। पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान जी ने भी बधाई दी और ध्यानपूर्वक सभी सांस्कृतिक व विज्ञान आधारित मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली।


0 टिप्पणियाँ