Ticker

6/recent/ticker-posts

सैनी समाज के लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की

सैनी समाज के लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की

रिपोर्ट जोगेंद्र कल्याण 

सहारनपुर - जीपीओ रोड स्थित एक होटल में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति पर मंथन करना रहा। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधानसभा नकुड़ के गांव सौंदेवास निवासी विजेंद्र सिंह सैनी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने विजेंद्र सिंह सैनी और उनके साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विजेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि वे बहुजन समाज पार्टी की नीति, सिद्धांत और कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सैनी समाज के लोगों ने पुनः बसपा में आस्था जताते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और भाईचारे के सभी समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़े होंगे। रणधीर सिंह बेनीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है, जिसे वह 2027 में जनता के सामने मुद्दे के रूप में रख सके। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाओं और किसानों के हित में व्यापक काम किए गए थे।उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि राजनीतिक अवसरवादी गठबंधन टिकाऊ नहीं होते,जबकि भाईचारे का गठबंधन स्थायी और मजबूत होता है।बसपा का गठबंधन सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना पर आधारित है।इस मौके पर नरेश कुमार गौतम मुख्य कोऑर्डिनेटर,जनेश्वर प्रसाद,प्रताप सिंह,सरफराज राइन मंडल कोऑर्डिनेटर,जिला प्रभारी राजेश प्रधान,नफे सिंह विधानसभा अध्यक्ष नकुड़, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र प्रधान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और सैनी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर