शिक्षा से उन्नति के रास्ते खोलते हैं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाएं-श्री अमरनाथ पांडे
बच्चों को तालीम दिलाने के साथ-साथ उनकी अच्छी तरबियत भी करें-मौलाना याकूब बुलंदशहर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मिल्ली तालीम ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जामियातुत तय्यिबात निस्वां कॉलेज हबीबगढ़ में एक दिवसीय "*जानकारी गोष्ठी*" का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया दीनी मदारिस बोर्ड के अध्यक्ष व जामियातुत तय्यिबात निस्वां कॉलेज के प्रबंधक हजरत मौलाना मोहम्मद याकूब बुलंदशहर ने की।
इस सेमिनार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल सहारनपुर के उपनिदेशक श्री अमरनाथ पांडे जी विशिष्ट अतिथि रहे और श्रीमती सुमन गौतम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहारनपुर ने विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया ।सेमीनार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल सहारनपुर के उपनिदेशक श्री अमरमनाथ पांडेय जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से उन्नति के रास्ते खोलते हैं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाएं और उन्हें अच्छे शिष्टाचार भी सिखाएं उन्होंने जामिया के अच्छे अनुशासन को देखकर खुशी का इजहार किया और जामिया के स्टाफ को मुबारकबाद पेश की। सहारनपुर की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमन गौतम ने अल्पसंख्यकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का परिचय कराया और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और मदरसों को नियमानुसार और सुचारू रूप से चलाने के लिए और मदरसों के अनुशासन को ठीक रखने के लिए मदरसों के जिम्मेदारों को अनेक दिशा निर्देश भी दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना याकूब बुलंदशहर ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज में अन्य बुराइयां फैल रही है और समाज तालीम से दूर होता जा रहा है उन्होंने समाज में फैली बुराइयों और रीति रिवाज पर कटाक्ष किया और कहा के अपने बच्चों को तालीम दिलाने के साथ-साथ उनकी अच्छी तरबियत भी करें और उन्हें अच्छा इंसान बनाएं ताकि वह बड़े होकर देश व समाज की रक्षा कर सकें।इस प्रोग्राम में मदरसा मखजन उल उलूम लक्खीगेट के प्रिंसिपल मौलाना नईम अख्तर, जामियातुत तय्यिबात के उस्ताद मौलाना मोहम्मद जाकिर मजाहिरी, जामिया की छात्रा जिफरा अशरफ आदि ने सम्बोधित किया।सेमीनार का संचालन जामियातुत तय्यिबात के उस्ताद मुफ्ती मुजीबुर रहमान माजाहिरी ने किया।प्रोग्राम में मदरसा मखजन उल उलूम के अध्यापक मौलाना फरीद अहमद ,मास्टर मोहम्मद अरशद ,मास्टर शाहिद अनवर, जामियातुत तय्यिबात की प्रिंसिपल करीम बानो ,जामिया की नाजिमा आयशा सिद्दीका, शबनूर कामिया ,सना जमीं, आफिया रहमान ,नबीला जमाल, नाजरीन नसीम, जैनब खदीजी, मौलाना महमूद जफर नजदवी, मौलाना सउऊद जफर मजहिरी, कारी अब्दुल सुबहान रहमानी, कारी शाह जहां ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहारनपुर के वरिष्ठ लिपिक नितेश चौहान ,हाफिज फहीम अख्तर आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोगों और महिलाओं ने भाग लिया।

0 टिप्पणियाँ