Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा’

जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा’

’शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई’

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन जनपद बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक माह ग्यारह दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है,सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है।

जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है। सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पंवार द्वारा अवगत कराया गया है कि बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन विभाग द्वारा बैरियर नंबर 1 के आसपास क्षेत्र में कूड़ा,कचरा एवं प्लास्टिक अवशिष्ट को एकत्रित किया साथ ही नियमित साफ सफाई का कार्य किया गया। अधिशासी अभियंता लोनीवि दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रोशनाबाद से बिहारीगढ़ मार्ग पर साफ सफाई का कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि विभिन्न ब्लॉक तेलीवाला,सोहलपुर,औरंगाबाद एवं हादीपुर क्षेत्र अतर्गत हैंड पंपों की साफ सफाई कराई गई।अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल सस्थान विपिन चौहान ने अवगत कराया है कि शिवालिक नगर जल संस्थान कार्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिर्जापुर में साफ सफाई का कार्य कराया गया।खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन मोहम्मदपुर, बरमपुर एवं लाडपुर खर्द क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया नेचर फाउंडेशन सोसायटी की अध्यक्ष किरण भटनागर ने अवगत कराया है कि अलकनंदा घाट पर सफाई अभियान चलाकर कॉमन शौचालय को हटवाया गया साथ ही फूलो के पौधे लगाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मजहब से पहले इंसानियत: देवबंद में मुस्लिमों ने किया हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार