भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एसआईआर जैसे कार्य लेकर आई है-सांसद हरेंद्र
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं एसआईआर जनपद प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान में मिले अधिकारों को कम करने का प्रयास कर रही है इसलिए हम सब का दायित्व है कि पीडीए कैंप में अधिक से अधिक लोगों के वोट बनवाने का काम किया जाए ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रह सके।
राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक आज अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस एवं मासिक बैठक में एसआईआर की समीक्षा कर रहे थे। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक एवं राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भुवन भास्कर जोशी का जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस अवसर पर सभी ने बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद हरेंद्र मलिक एवं राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एसआईआर जैसे कार्य लेकर आई है उन्होंने कहा कि इससे बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह कैंप लगाकर एसआईआर कैंप में बी एलओ का सहयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को वोट बनवाने का काम करें।उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में इतनी अधिकार दिए हुए हैं कि कोई भी उन्हें वोट के अधिकार से वंचित नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि वह अपने पर पत्रों को भरकर 11 दिसंबर से पहले अपने बीएलओ प्रपत्र जमा कर दे।उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना शुरू कर दें, ताकि उत्तर प्रदेश में जन कल्याणकारी सरकार का गठन हो सके।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कैंपों में जाकर मतदाता सूची की गहनता से जांच करें और एक-एक वोट पर नजर रखकर उनके प्रपत्र बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में यही जीत का आधार बनेगा।बैठक को विधायक आशु मलिक विधायक उमर अली खान और और सांसद हाजी फजलुर रहमान पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक मनोज चौधरी पूर्व विधायक माविया अली प्रदेशसचिन माहिर राणा चौधरी साजिद कार्तिक राना प्रदेश सचिव रूही अंजुम पूर्व मंत्री विनोद तेजियां पूर्व मंत्री लियाकत अली कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी संदीप सैनी राजकुमार घटडा राजेश शर्मा रमेश पवार चौधरी अख्तर आबूबाकर चौधरी फरहाद आलम अमित गुर्जर आदि ने संबोधित किया सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ