पेशी पर ले जाये जा रहे गैंगेस्टर पर गोली चलाने के मामले में दो गिरफ्तार
एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद चौबीस घण्टे में मामले का खुलासा
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-बुधवार को फिल्मी अंदाज में पेशी के लिए ले जाये जा रहे बदमाश पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चलाने के मामले में आखिर कार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी द्वारा मामले में सख्ती दिखाने के बाद पुलिस ने गोली चलाने के दोनों आरोपियों को खानपुर के जंगलों से धर दबोचा है।
पुलिस के अनुसार दोनो आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल। बताया जा रहा है कि आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी।पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या जाँच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच चल रहा था पैसों का लेनदेन को लेकर विवाद।ज्ञात रहे कि बुधवार को रूड़की कारागार से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर पेशी के लिए जा रहे गैंगेस्टर विनय त्यागी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे थे। इस मामले में एसएसपी प्रेमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी पर्यवेक्षण में लक्सर क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना का 24घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए गठित की गई अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से,बिजनौर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सनी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था।उसे जानकारी मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और 24दिसम्बर को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी जानकारी के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए,दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जारी है। बहरहाल पुलिस ने दोनो आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर,उम्र 28वर्ष (मुख्य अभियुक्त) तथा अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर,उम्र 24वर्ष को तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अब दोनो से पूछताछ कर रही है।लक्सर गोलीकांड पर एसएसपी हुए सख्त, लापरवाही पर लिया त्वरित एक्शन
पेशी के दौरान फायरिंग की गंभीर चूक, एक दरोगा व दो कांस्टेबल निलंबित
पुलिस वाहन पर गोलीबारी, मुलजिम विनीत त्यागी हुआ था घायल,घटनाक्रम की गहन जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए आदेश,लापरवाही किसी भी रूप में नहीं होगी बर्दाश्त होगी विभागीय कार्रवाई। बताते चले कि गत दिवस 24दिसम्बर को लक्सर क्षेत्र में मुलजिम पेशी के दौरान हथियार बंध अभियुक्तों द्वारा पुलिस वाहन पर गोली चलाते हुए मुलजिम विनीत त्यागी पर गोली चलायी गई थी। उक्त घटनाक्रम पर एसएसपी द्वारा सख्त रुक अपनाते हुए लापरवाही के दृष्टिगत प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एक उपनिरीक्षक एवं दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा घटनाक्रम के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच के आदेश दिए गए हैं।ं

0 टिप्पणियाँ