Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य’

मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य’ 

जिलाधिकारी की निरन्तर मॉनिटरिंग में शहर से लेकर देहात तक जारी है सफाई अभियान 

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन जनपद बनाने के लिए निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है। अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है।

जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि चंडी देवी पैदल मार्ग एवं आस पास के क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान।ईओ नगर पालिका शिवालिकनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि रोशनाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय एवं जिलाधिकारी आवास के आसपास के क्षेत्रों,मुख्य मार्गाे पर चलाया गया सफाई अभियान।’जल निगम द्वारा भी विभिन्न हैंडपंप के पास चलाया गया सफाई अभियान ’अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि नारसन ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 25 हैंडपंपों पर एवं आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया गया।सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि धनौरी मार्ग पर स्वयं एवं स्थानीय युवक द्वारा शहीद स्मारक स्थल की साफ सफाई की गई।डीओ पीआरडी प्रमोद पांडे ने अवगत कराया है कि युवक मंगल दल द्वारा ग्राम डालूवाला कलां क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया गया।खंड विकास अधिकारी लक्सर ने अवगत कराया है कि ख़राजा लक्सर पर मार्ग के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया गया।खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कार्य है कि बालावाली,कालसी क्षेत्रांतर्गत पर सफाई अभियान चलाया गया।अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि एनएचआई द्वारा आज तीन स्थाई और सफाई अभियान चलाया गया।ज्वालापुर,प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर एवं चंडी चौक से दीन दयाल पार्किंग के मध्य तथा दुधाधारी फ्लाई ओवर पर भी सफाई का कार्य कराया जा रहा है।साथ ही हाईवे किनारे लगी अस्थाई फड़ एवं दुकानों को भी हटाया गया। सचिव एचआरडीए मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत घाटों एवं पुलों से अतिक्रमण हटाया गया,लगभग 30फेरी वालों का सामान जब्त किया गया जबकि लगभग 150फड़ को हटाया गया। साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य भी कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती