किरबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला को प्रदान किए उपकरण
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-सिडकुल स्थित किरबी कंपनी द्वारा सीएसआर मद से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला को चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह ने किरबी कंपनी का आभार व्यक्त किया।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि अस्पताल को उपकरण मिलने से मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी।इस अवसर किरबी के प्लांट हेड अशोक किशन राव,डीजीएम एचआर धीरेंद्र चौहान,डीजीएम मेंटनेंस परवीन कोशिक,एचआर मैनेजर राजेश कुमार व अभिषेक कुमार, सीनियर मेडिकल असिस्टेंट दिनेश पटेल परचेज हेड विशाल,विक्रांत वशिष्ठ एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.पवन कार्की,डा.हेमंत,अवनीश,महिपाल,अशोक कालरा,क्षेत्रीय पार्षद आकाश भाटी, भाजपा नेता विदित शर्मा एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ