संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 225 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र में 225 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
देहरादून रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रिपोर्ट धर्मेन्द्र अनमोल
सहारनपुर- मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सहारनपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभांरभ निरकारी राजपिता के पिता श्री राकेश चाँदना जी नें किया। श्री चांदना नें कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सकारात्मक और समाजसेवी गतिविधि है, रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायी कार्य है जो कई लोगों की जीवन बचाने में मदद करता है। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन इस तरह के रक्तदान शिविरों से जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध होता है, लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है, और समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन और इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को इस सकारात्मक कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई। सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री चांदना नें कहा की परम सत्कार साथ संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी आपके इस रूप में दर्शन करनें का मौका मिला संसार की बात करें तो पूरी दुनिया एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं उन्होंने सारी साथ संगत के लिए सतगुरु के चरणों में अरदास अरदास है कि जिस तरह आप चाहते हैं वैसे ही हम चल सके उन्होंने कहा कि सद्गुरु ने हमें आत्म मंथन करने को दिया है सतगुरु हमें हर पल हर घड़ी प्यार का पाठ पढ़ा रहा है क्या मैं मुबारक का पात्र हूं आत्मा मंथन नए साल का मुबारक का पात्र हूं मनमती मुझे अपने गुरु से दूर कर रही है आत्म मंथन, हर पल हर घड़ी हम सतगुरु से दूर नहीं हो सकता जिसके पास ज्ञान है या नहीं है वह परमात्मा से दूर नहीं हो सकता गुरु का भक्त वह है जो गुरु की बात मानता हैसंत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 225 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसमें एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र में दिया गया। रक्तदान शिविर में नगर विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन नें भी अपनी उपस्थित दी ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत, सेवादल के भाई व बहनो, एवं डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संयोजक हरबंस लाल जुनेजा, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, गुलशन कुमार गुलाटी, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र अनमोल, प्रचारक मनमोहन कृष्ण आदि मौजूद रहें,


0 टिप्पणियाँ