सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 04 जनवरी को होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा स्वर्गीय हसीन अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 04 जनवरी 2026, दिन रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक वर्ग में इंटर डिस्ट्रिक्ट स्तर पर आयोजित की जा रही है। यह टूर्नामेंट एक दिवसीय होगा, जिसमें प्रत्येक वर्ग में जनपद की लगभग 20 टीमें भाग लेंगी।
सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता सहारनपुर के वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्वर्गीय हसीन अहमद की स्मृति में आयोजित की जा रही है जिन्होंने जिले के फुटबॉल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जिले के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें अपनी खेल क्षमता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है। अंडर-17 वर्ग के लिए कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 2009 तथा अंडर-14 वर्ग के लिए कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 2012 निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2026 रखी गई है।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस.जे.एस. टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर दीपक लुथरा होंगे। फुटबॉल टूर्नामेंट मे सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी समीर खान, आशुतोष कुमार, शाकिर अंसारी, मोहम्मद तैयब (सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष) समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ