Ticker

6/recent/ticker-posts

सभासद पुत्र पर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप, तहरीर दी

सभासद पुत्र पर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप, तहरीर दी

सैनी समाज के व्यक्ति की मृत्यु के बाद सभासद पुत्र गुलफाम ने क्रियाक्रम करने का किया था दावा

सैनी समाज के लोग बोलें, हमने ही किया था क्रियाक्रम, सभासद पुत्र पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -कोहला बस्ती निवासी अजय सैनी की मृत्यु के बाद मुहल्ले के ही सभासद के पुत्र ने उनका क्रियाक्रम कराने का दावा किया था। इस तरह की सूचना और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई थी। सैनी समाज ने इस पर आपत्ति जताते हुए सभासद पुत्र पर सैनी समाज की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाली पहुंचे सभासद कुलदीप सैनी ने बताया कि दो दिन पूर्व कोहला बस्ती निवासी अजय सैनी की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे संप्रदाय के सभासद पुत्र गुलफाम द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अर्थी बनाने से लेकर अंतिम संस्कार तक की कुछ वीडियो प्रसारित की गई और यह दर्शाया कि उन्होंने ही अंतिम संस्कार और उसमें आने वाला समस्त खर्च वहन किया है। जबकि सैनी समाज ने ही मृतक का क्रियाक्रम किया था। सभासद पुत्र के इस कार्य से सैनी समाज की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने सभासद पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मृतक की पत्नी रजनी, राकेश सैनी, बबलू सैनी, सचिन सैनी, विनोद सैनी, दीपक सैनी, सोनू सैनी और सुमित सैनी आदि मौजूद रहे। उधर, कोहला बस्ती निवासी सभासद पुत्र गुलफाम अंसारी का दावा है कि अजय सैनी का अकेला परिवार ही मुहल्ले में रहता है, ऐसे में उन्होंने क्रियाक्रम आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की थी। वहीं, इसी मामले में गुलफाम ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर एक महिला समेत कई लोगों पर रंजिशन धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा का कहना है कि दोनों ओर से तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में विधायक खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम