देवबंद में विधायक खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
विभिन्न खेलों में किया शानदार प्रदर्शन, राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह
मेपल्स एकेडमी में चल रही दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा हुई संपन्न
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत मेपल्स एकेडमी में चल रही दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा मंगलवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन विधान सभा क्षेत्र से आए खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। लोक निर्माण विभा राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देवबंद विधानसभा का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्राची, राधा व अनु और 800 मीटर दौड़ में रिया, तनिष्का जायसवाल एवं राधा ने अपने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में पूनम ने प्रथम, अदिति जायसवाल ने द्वितीय एवं अंशु ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में निशा प्रथम, साक्षी द्वितीय एवं आशा तृतीय और 800 मीटर दौड़ में निशा ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय एवं अदिति जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग कबड्डी में बढेड़ी की बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सब जूनियर बैडमिंटन में स्वर्णिमा, मिष्टी, रिया व माही और सीनियर अंडर-16 में अविनाश कौर प्रथम स्थान पर रहीं। जूनियर अंडर 16 बालिका वर्ग वालीबाल में अदिति जायसवाल, साक्षी, तेजस्वी राणा व पूनम की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। रेसलिंग में शगुन, साक्षी व लक्की तथा बैडमिंटन में अंशु व अवनी शर्मा ने बाजी मारी। लांग जंप में पूनम ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ