Ticker

6/recent/ticker-posts

सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित-डॉ.ललित नारायण मिश्र

सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित-डॉ.ललित नारायण मिश्र

1 से 15 जनवरी 2026 तक जनपद में चलाया जाएगा महा स्वच्छता अभियान’

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-तीर्थनगरी को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने की मुहिम हुए तेज,जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में संस्थाओं,सिडकुल,व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधियो के साथ स्वच्छता अभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी कराने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के अपेक्षा के अनुसार तीर्थ नगरी हरिद्वार को उत्तराखंड राज्य का ही नहीं पूरे भारत का सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बनाना है,जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में सफाई अभियान के तहत जनपद में सभी सरकारी विभागों द्वारा शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई निरंतर की जा रही है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने भी लगा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है तथा सभी के सहयोग से ही सफल हो पायेगा,जिसके लिए उन्होंने इस सफाई महाअभियान में सभी से बढ़ चढ कर भागीदारी करने की अपील की है,उन्होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर 01 से 15जनवरी तक महा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के जनपद को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए तथा उन्हें स्वच्छता अभियान में सभी से अपने अपने क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह,सचिव एचआरडीए मनीष कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने सफाई अभियान को ओर बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए गए।इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी धर्म नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए गए।बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी,एसएनए रुड़की अमरजीत कौर,आरएम सिडकुल कमल किशोर,शांतिकुंज वासुदेव,जिला अध्यक्ष सेवा भारती संजय जैन,हरेंद्र गर्ग,अध्यक्ष जिला व्यापार मंडल संजीव नैय्यर,राहुल शर्मा,राजेश पुरी,डॉ.आलोक सारस्वत,विशाल गर्ग,तरुण नैय्यर,विनीत जोली सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में विधायक खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम