एसआईआर फार्म भरने की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का फायदा उठाते हुए जागरूकता के साथ फॉर्म भरकर जमा करें- क़ाज़ी अब्दुल बासित
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि एसआईआर फार्म भरने की अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है इसलिए जागरूकता के साथ फार्म भर कर जमा कराएँ ये आपके और आपकी नस्लों के लिए बहुत ज़रूरी है।
वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने एसआईआर के संबंध में क्षेत्र की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही एसआईआर की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 11 दिसम्बर कर दिया गया है।वैसे तो अधिकांश लोगों ने फार्म भर दिए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग रह गए हैं।कुछ लोग ऐसे हैं जो कारोबार या अन्य कारणों से दूसरी जगहों पर रहने लगे हैं और उन्होंने अपने वोट वहाँ नही बनवाए हैं।ऐसे सभी लोग घर आकर बीएलओ से मिलें और अपने फार्म लेकर भरें और जमा करा दें।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि संभवतः 11 दिसम्बर के बाद तारीख़ आगे नहीं बढ़ाई जाएगी इसलिए जो लोग फार्म भरने से रह गए हैं वे कोताही न करें।क्योंकि ये एसआईआर आपके और आपकी नस्लों के लिए बहुत ज़रूरी है।
0 टिप्पणियाँ