वालीवाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-वालीवाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी जौनपुर मे होने वाली प्रदेशीय सीनियर महिला वालीवाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेशीय सीनियर महिला वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 दिसम्बर, 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम जौनपुर में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।वालीवाल खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खुशी पंवार, साक्षी देवी, शिवाक्षी, विधि राठी वंशिका, अनुष्का शर्मा, रितिका, दिव्या, जीनत, विध्या वालिया, निशू, तन्नू (सहारनपुर) का चयन किया गया। आरक्षित खिलाड़ियों में वर्षा, कोमल, मानसी, आयशा का चयन किया गया। इस अवसर पर लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आदेश, रविकान्त धीमान, मनीष गुप्ता, प्रमिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ