Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

विकासखंड बलियाखेड़ी के कोटा ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन कर सुशासन सप्ताह का शुभारंभ

ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव ग्राम स्तर पर ही हो समाधान- मनीष बंसल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा विकासखंड बलियाखेड़ी के कोटा ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन कर सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा "सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर" 19 से 25 दिसम्बर, 2025 के मध्य मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल URL: https://darpgapps.nic.in/GGW25 भी विकसित किया गया है। सुशासन सप्ताह मनाए जाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड की जाएंगी।लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (CPGRAMS) में लम्बित एवं स्टेट पोर्टल (आई०जी०आर०एस०) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। "ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी" की सेवाओं में वृद्धि की जाएगी तथा सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।श्री मनीष बंसल ने बताया कि लोक शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में जनपद द्वारा कम-से-कम एक "सफलता की कहानी" को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) श्री योगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा ग्राम कोटा में कराए गए विकास कार्यों की प्रगति पुस्तिका का वाचन ग्रामवासियों के समक्ष किया गया। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा पेंशन एवं आवासीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा शेष पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराकर उन्हें लाभान्वित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत कोटा में ग्राम निधि एवं मनरेगा से कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा ग्राम के तालाबों में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने हेतु आवश्यक जाली/स्क्रीन लगाने एवं तालाबों के जीर्णोद्धार के संबंध में सचिव को निर्देशित किया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम कोटा में गठित कुल 28 स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा की गई। ब्लॉक मिशन मैनेजर श्रीमती ज़ुबी खान एवं समूह सखियों श्रीमती मधु, सुनीता एवं ऋतु द्वारा सामुदायिक निवेश निधि एवं सी०सी०एल० की धनराशि के माध्यम से किए जा रहे स्वरोजगार कार्यों की जानकारी दी गई, जिसकी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई तथा शेष परिवारों को भी योजना से जुड़कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने जीरो पावर्टी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कोटा में चिन्हित 25 निर्धनतम परिवारों की समीक्षा करते हुए उन्हें पात्रतानुसार समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (फेज-2) के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई। आरआरसी सेंटर के संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री पंकज सैनी द्वारा अवगत कराया गया
आरआरसी सेंटर पूर्णतया क्रियाशील है तथा ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद सहारनपुर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही विद्याज्ञान इंडिया संस्था के अंतर्गत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी जिलाधिकारी  द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। संस्था के संस्थापक प्रोफेसर विजेंद्र अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी महोदय के कर-कमलों द्वारा सम्मानित कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव ग्राम स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्याज्ञान इंडिया संस्था की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की गई तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यांजली पत्रिका का विमोचन भी किया गया। परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री हेतु लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया एवं सभी के प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी बलियाखेड़ी श्रीमती सोनिका चौधरी, तहसीलदार सदर, पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड बलियाखेड़ी, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) श्री योगेंद्र सिंह पुंडीर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री पंकज सैनी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता सैनी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्रीमती पुष्पा शर्मा, लेखपाल श्रीमती पूनम पुंडीर सहित पशुचिकित्साधिकारी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, अतिथि के रूप में प्रोफेसर विजेंद्र अग्रवाल (मूल निवासी ग्राम कोटा एवं संस्थापक – विद्याज्ञान इंडिया/विद्याज्ञान संयुक्त राज्य अमेरिका), श्री अरविंद शर्मा (उद्योगपति), डॉ. मंजू वालिया, श्री मनीष अग्रवाल, श्री विपिन अग्रवाल, सचिव श्री आशीष कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री आज़ाद सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्रीमती ज़ुबी खान, ग्राम प्रधान ग्राम कोटा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नीति आयोग के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के लिए जनपद को मिला मेडल