Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचे कार्यकर्ता -श्री त्रिलोक त्यागी

स्व चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचे कार्यकर्ता -श्री त्रिलोक त्यागी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

हरियाणा - रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री त्रिलोक त्यागी जी {राष्ट्रीय महासचिव,संगठन राष्ट्रीय लोकदल} का आयोजक अंकित धनाना जी ने अपने साथियों के साथ पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में बोलते हु एराष्ट्रीय महासचिव श्री त्रिलोक त्यागी ने किसान-कमेरा वर्ग को आगे बढ़ने और पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा हरियाणा के उत्थान हेतु गाँव ओर किसान, युवाओं, महिलाओं को प्राथमिकता देने की अपील की तथा सभी वर्गों को एकजुट करने की बात कही। इस मौक़े पर चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा से प्रेरित होकर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी में आस्था रखते हुए सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नरेन्द्र चिकारा जी {प्रदेश महासचिव, हरियाणा}श्री ओ॰डी॰ त्यागी जी {प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश}श्री बाली शर्मा जी {प्रदेश अध्यक्ष, युवा-हरियाणा}श्री अमित आर॰के॰ {प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ- उत्तर प्रदेश} आदि सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्यजन- जनमानस उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर