Ticker

6/recent/ticker-posts

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- जनपद में 16 से 20 दिसंबर आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक जारी है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। 


गांधी पार्क के डा.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत आज को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त सहारनपुर रूपेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात डॉ. पूजा रानी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने मंडलायुक्त का बाल वृक्ष, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी नृत्य, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का घूमर नृत्य तथा इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा झांसी की रानी पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। पाइनवुड स्कूल की रंगारंग प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके उपरांत खेल शिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा विजयी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। मंडलायुक्त ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा एस.के. सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्ष देव स्वामी सहित अनेक अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त रूपेश कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से अनुशासन, खेल भावना एवं आपसी भाईचारा विकसित होता है। विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान से राष्ट्रीय एकता और अधिक मजबूत होती है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ. करुणा कालरा द्वारा किया गया। जय हिंद, जय भारत के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी सभी टीमें पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरीं और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव खजूरवाला में आयोजित की गई ग्राम चौपाल, प्रशिक्षु आईएएस रहे मौजूद