अनुच्छेद 30, जो शैक्षिक अधिकारों को सुनिश्चित करता है - अमजद अली खान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ इंडिया ने पीर वाली गली स्थित विद्यालय में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमजद अली खान एडवोकेट, अध्यक्ष एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ इंडिया रहे। अध्यक्षता असजद खान व संचालन हस्सान अहमद ने किया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप मे अमजद अली खान एडवोकेट, ने कहा कि भारत में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों, गरिमा और समान अवसरों की रक्षा और बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, प्रगति को उजागर करते हुए राष्ट्र की विविध विरासत में निहित एक समावेशी समाज के लिए प्रतिज्ञाओं को नवीनीकृत करता है। हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह दिन राष्ट्रीय, जातीय, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की घोषणा का स्मरणोत्सव है, जो स्वतंत्रता, समानता और गैर-भेदभाव पर बल देता है। भारत के संवैधानिक अधिकारों, विशेष रूप से अनुच्छेद 30, जो शैक्षिक अधिकारों को सुनिश्चित करता है, का सम्मान करता है और राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने में अल्पसंख्यकों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है। बजाहत खान ने कहा "अल्पसंख्यक अधिकार दिवस साझा जिम्मेदारी के लिए कर्रवाई का आह्वान है। हमें दान से आगे बढ़कर सशक्तिकरण की ओर बढ़ना होगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक नागरिक, विशेषकर अल्पसंख्यक, आवश्यक सेवाओं, शिक्षा और एक सुरक्षित वातावरण से लाभान्वित हों जहाँ उनकी संस्कृति और भाषाएँ फल-फूल सकें।" एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ इंडिया सभी नागरिकों, नागरिक समाज और संस्थानों से सामूहिक रूप से एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम करने का आग्रह करता है जहां विविधता का सम्मान किया जाता है, अधिकारों की रक्षा की जाती है और प्रत्येक अल्पसंख्यक आवाज को सुना और महत्व दिया जाता है, जिससे सभी के लिए एक न्यायसंगत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम को शहजाद फसीजमा, काशिफ खान ,मोहम्मद इमरान, अहमद, महताब अली ,ताहिर अहमद आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मोहम्मद शादाब फरीद अहमद फरीद खान रशीद जावेद मसरूर अहमद मिर्जा महताब अली मोहम्मद आमिर खान एडवोकेट मसरूर मलिक फरमान अहमद कैफ मोबिन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ