Ticker

6/recent/ticker-posts

कोच बिहार ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल में राजस्थान का दबदबा

कोच बिहार ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल में राजस्थान का दबदबा

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कोच बिहार ट्रॉफी एलीट वर्ग के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में 24 से 27 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 100 ओवर में छह विकेट पर 450 रन बना लिए। राजस्थान की ओर से रजत बघेल और नवीद खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रजत बघेल ने 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 171 रन की शानदार पारी खेली, जबकि नवीद खान ने 16 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन बनाए। टीम के स्कोर में 9 अतिरिक्त रन भी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में आदित्य कुमार सिंह ने तीन विकेट झटके, वहीं अयान अकरम को दो और भावी शर्मा को एक सफलता मिली। इससे पहले उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।मैच में अंपायर की भूमिका आनंद एस और कुशाग्र ओझा ने निभाई, जबकि मैच रेफरी नियति लोकर रहीं। शैलेंद्र पी. सिंह और विकास पांडे स्कोरर रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में एसडीसीए और एल्फा क्रिकेट एकेडमी सहित अनेक पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद श्री इमरान मसूद की अध्यक्षता में ‘‘डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी’’ की हुई बैठक