Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन सेवक (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम का भव्य स्वागत

भारतीय किसान यूनियन सेवक (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम का भव्य स्वागत

रिपोर्ट एसडी गौतम

गढ़ीपुख़्ता-क्षेत्र के गांव गुराना में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन सेवक (अराजनीतिक) ने किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन पदाधिकारीयों ने विचार विमर्श रखें। जिसका संचालन ताज मोहम्मद ने किया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर कंवरपाल सिंह ने की।

मुख्य अतिथि ठाकुर दीपक सोम ने कहा गया कि आजतक सपा बसपा भाजपा की सरकारे तो बनती चली गई पर किसानों का और आम आदमी का काम नहीं हो पाता है, मैं कहता हूँ की कोई सरकार खराब नहीं होती खुद का आपा खराब होता है, इसीलिए संगठन की आवश्यकता है बहुत से ऐसे संगठन है जो राजनीतिक पार्टी की गोद में चल रहे हैं मेरा काम सांसद या विधायक बनाना नहीं है, किसान संगठन भी ऐसे हो रहे हैं जो वोट का ठेका ले लेते हैं, मैं संगठन किसानों का बनाया है तो कसम खाकर कहता हूं जब तक चलेगा किसानों के लिए किसानों के कितने चलेगा किसी नेता के कहने पर नहीं। आप संगठित रहो, अपने बिजली थाने तहसील के मामलों के लिए हमेशा इकट्ठा रहो आने वाले समय में यह सरकार आपसे आपके कपड़े भी छीन लेंगी, आपको हर चीज के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है, शुगर मिल गन्नो का सही रेट किसानों को नहीं दे रही है, एक बार सभी इकट्ठे होकर जाकर मिल के सामने बैठ जाओ सारा गांव एक दिन को बैठ जाओ, अगर आप गांव में किसी को 2000 रूपये भी दे दो तो उसके घर के बीस चक्कर काट लेते हो पर मिल पर जाकर कभी अपने पैसे नहीं मांग सकते जिन्हें करोड़ो रूपये दे रखे, बड़े बूढ़ो का गांव में क्या काम है इन्हें बिठा दो वहां पर, आपस में संगठन कर लो पार्टिबाज़ी चुनाव में रखो, गांव में स्मार्ट मीटर लगवाने का हमने काफ़ी विरोध किया था पर कोई नहीं माना अब सब पछता रहे हैं, यो सरकार डिफॉल्टर पैदा कर रही है, सरकार खुद चोर पैदा करना चाह रही है, सरकार ने कर्ज माफी की योजना निकाली की लघु सीमांत किसानों के माफ़ करेंगे। पार्टी सिर्फ उन्हीं के साथ है जो लोग कभी बिल देते ही नहीं है या लोन नहीं वापस करते हैं सरकारी नेताओं के खिलाफ कभी आंदोलन हो तो कम से कम इकट्ठा होकर निकल जाया करो अपने लिये जुडीयो हमारे लिये नहीं आपस में अपनी समस्यायों के लिए जुड़ जाओ, बहुत से लोग कहते है की अबकी बार किसानों की सरकार अरे किसानों की सरकार तो तब बनेगी जब किसान का बालक सदन में बैठेगा, किसान वो नहीं जिस पर ज़मीन है किसान वो है जो खेती करता है, जमीन तो अडानी अम्बानी के पास भी है क्या वो किसान है, सरकार ने गन्ने का मूल्य ₹30 बढ़ाया है मैं यह नहीं कहता कि यह गलत है में कहता हूँ की यह किसान के हित का निर्णय है पर में सरकार से यह पूछना चाहता हू की क्या केवल 30 रूपये बढ़ाकर क्या यह मूल्य लाभकारी है, गन्ने से शीरा खोई निकल रातो उसके मूल्य में भी सरकार किसानों का हिस्सा दे, मैं अपने सभी युवा भाइयो को यह कहना चाहता हू की सिर्फ दस साल अपनी खेती बचा लो, नहीं तो रोटी की जगह कैप्सूल खाकर पेट भरना पड़ेगा, सभी नए पदाधिकारी सात दिन के अंदर अपने-अपने क्षेत्र में संगठन के बैनर और होर्डिंग लगवा ले और संगठन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशांत राणा द्वारा कहा गया कि ज्यादातर में शामली की लड़ाई लड़ता हूं यह सरकार युवाओ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही हमारी नौकरियां पर अगर भर्ती निकालती हैं तो बहुत कम निकालती है सरकार ने यह धंधा बना लिया है आदमी उतना कमा नहीं पाता जितनी उसे रिश्वत देनी पड़ती है, सारे युवाओं को राजनीति में लगा रखा है कोई पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा है मेरा कहना यही है कि युवाओं को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और पढ़ लिखकर अच्छे व्यक्ति बने डॉक्टर बने इंजीनियर बने मास्टर बन बीजेपी और सपा ने जो ट्रेंड चला रखा है सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष का वह गलत है सरकार ने युवाओं को सिर्फ इसी में उलझा रखा है,आप को नेताओं के चक्कर काटने से बढ़िया है कि हमारी यूनियन से जुड़े हमारे हाथ मजबूत करें दिन-रात आपके साथ हैं जब भी फोन करोगे। मंडल अध्यक्ष डॉ. अजमल पुंडीर द्वारा कहा गया कि हमारा संगठन बहुत पुराना है आप सभी मजबूती के साथ हमारी यूनियन के साथ सभी साथी जुड़ते चले। पवन मास्टर जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन सेवक दिल से जुड़ते हैं तो इस संगठन में कोई ऐसा पदाधिकारी नहीं है जो आपके काम ना आए चाहे मामला या समस्या कोई भी हो, संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि हमने अभी संगठन नया बनाया 2 महीने पहले और संगठन की ताकत तो आप देख ही रहे हैं किसानों को बहुत समस्या है बिजली की आवारा पशुओं की गन्ने के रेट की सभी की समस्याओं के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार संघर्ष कर रहे हैं मेरा आपसे निवेदन है कि आप हमारे संगठन को मजबूत करें आज इतने संगठन इकट्ठा हो गए हैं जो कभी सपा कभी बसपा कभी बीजेपी की गोद में बैठ रहे हैं पर किसानों की लड़ाई नहीं लड़ रहे है। इस अवसर पर खालिद चौहान गुराना को जिला महासचिव, अफसर अहमद पलठेड़ी क ब्लॉक उपाध्यक्ष थानाभवन, सद्दाम पलठेड़ी को ब्लॉक सचिव, मोहम्मद अमजद गुराना ग्राम अध्यक्ष, राजकुमार युनिसपुर को ग्राम अध्यक्ष, मोहम्मद असलम बुंटा को ग्राम अध्यक्ष व मोहम्मद अरशद पलठेड़ी को जिला सचिव मनोनीत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव