Ticker

6/recent/ticker-posts

सुजीत कुमार बने महापीठ के क्षेत्रीय मंत्री

 सुजीत कुमार बने महापीठ के क्षेत्रीय मंत्री

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ने संगठन का विस्तार करते हुए क्षेत्र के गांव पठौडी निवासी सुजीत कुमार को पीठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय मंत्री नियुक्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम एवं राष्ट्रीयध्यक्ष सुरजीत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल के निर्देशानुसार राजवीर सिंह के अनुमोदन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी यूपी गरीबदास के द्वारा क्षेत्र के गांव पठोंडी बक्काल निवासी सुजीत कुमार को महापीठ में पश्चिमी यूपी का क्षेत्रीय मंत्री नियुक्त किया है। जिम्मेदारी मिलने के उपरांत गृहक्षेत्र नागल पहुंचने पर सुजीत कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुजीत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निवहन करते हुए गुरुजी की वाणी विचारों को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान एफसीआई सदस्य शिवकुमार, प्रदीप कुमार, श्रवण पालीवाल, बिजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, जयपाल, मनोज कुमार, हर्षित कुमार, आशु कुमार ,अक्षय कुमार व आशीष कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद श्री इमरान मसूद की अध्यक्षता में ‘‘डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी’’ की हुई बैठक