ओलंपिक की लॉन्चिंग पैड बनेगी मुख्यमंत्री चैंम्पियनशिप ट्रॉफी - रेखा आर्या
मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का ध्वजारोहण और मशाल को प्रज्ज्वलित करके किया आगाज
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री चैंम्पियंस ट्रॉफी का जोशीला आगाज हुआ। न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक चार लेवल पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 2लाख खिलाड़ी शिरकत करेंगे।खेलमंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी का ध्वजारोहण और मशाल को प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खेल महाकुंभ को इस साल नए प्रारूप में मुख्यमंत्री चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025-26 के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता न्याय पंचायत,विधानसभा क्षेत्र,संसदीय क्षेत्र और राज्यस्तरीय चार चरणों में आयोजित की जा रही है।उद्घाटन अवसर पर खेलमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस बार कुल 26 खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं,जिनमें आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी शामिल किया गया है। खेलमंत्री रेखा आर्या ने बताया कि सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2लाख और विधानसभा ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि मिलेगी। खेलमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के हित के लिए नीतिगत फैसले किए जिनमें बाद राज्य में खेलों को लेकर माहौल बदला,एक खेल संस्कृति विकसित होनी शुरू हुई।उन्होंने कहा कि इस चैंम्पियनशिप के विजेता भी सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के हकदार होंगे। खेलमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा खेलों को टाइम पास के रूप में नहीं बल्कि करियर के रूप में अपनाएं।अगर वें 100ःअनुशासन और समर्पण खेल को देंगे तो उन्हें चैंम्पियन बनने से कोई रोक नहीं सकता।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए 1लाख रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि घोषित की गई है।प्रतियोगिता के दौरान जीते गए पदकों के आधार पर अंकों का योग करके समग्र चैंम्पियन का चयन किया जाएगा।चैंम्पियन चुने गए खिलाड़ी को मुख्यमंत्री ट्रॉफी और 5लाख की धनराशि दी जाएगी।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी काफी देर तक खेल मंत्री रेखा आर्या आयोजन स्थल पर ही रुकी रही,हजारों खिलाड़ी उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे।मंत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया और खिलाड़ियों के बीच उन्होंने लगभग 1घंटे का समय गुजारा ।इस दौरान उन्होंने सैकड़ो खिलाड़ियों से अलग-अलग बातचीत करके उनका उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को भी मंत्री के साथ सेल्फी लेने का पर्याप्त अवसर मिला। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,विमल कुमार,महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट,विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा,खेल निदेशक आशीष चौहान,अपर निदेशक अजय अग्रवाल,शक्ति सिंह,जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे,लव शर्मा,बिंद्रपाल,नकलीरण सैनी,तरुण नैय्यर,विनीत जोली,अभिनव चौहान,नितिन चौहान ,मनोज सिंह,वीरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ