महापौर व नगरायुक्त ने किया ढमोला चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण
-ढमोला किनारे अवैध चल रही पशु डेरी को हटाने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डा. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज शाम गिल कॉलोनी क्षेत्र में ढमोला चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और गैराज प्रभारी को वहां ढमोला की एक हजार गज से अधिक जगह घेर कर अवैध रुप से चलायी जा रही पशु डेरी को हटाने के निर्देश दिए।
ढमोला किनारे के आवासीय क्षेत्रों को वर्षा ऋतु में बाढ़ की त्रासदी से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा अपने सीमित संसाधनों से ढमोला नदी का न केवल चौड़ीकरण किया जा रहा है, अपितु वृक्षारोपण कर उसके किनारों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। इस अभियान के तहत निगम द्वारा विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोले से निकाली गयी मिट्टी को पीछे खींचकर सीढ़ीदार तटबंध बनाये गए हैं और उन तटबंधों पर वृक्षोरोपण भी किया गया है। इससे न केवल ढमोला नदी चौड़ी हुयी है, उसके किनारों का सौंदर्यीकरण भी हुआ है। ढमोला नदी चौड़ा करने का यह कार्य निगम द्वारा वर्तमान में गिलकॉलोनी के पीछे बहते ढमोला किनारे किया जा रहा है। आज शाम महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने ढमोला के उक्त चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी के बनाये जा रहे तटबंध की कतार को आगे बढ़ाते हुए बीच में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उक्त स्थल पर करीब एक हजार गज ढमोला तटबंध घेरकर अवैध रुप से चलायी जा रही डेरी को भी उन्होंने हटाने के निर्देश अतिक्रमण प्रभारी को दिए।नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों को सिंचाई विभाग व प्रशासन से समन्वय बनाकर ढमोला नदी की मूल चौड़ाई का चिह्निकरण करने और उस पर निशान लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद एवं उपसभापति मयंक गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद गौरव कपिल व ज्योति अग्रवाल के अलावा जेडएसओ राजीव चौधरी व अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ