Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक का स्कूल संचालकों ने किया जोरदार स्वागत

नकुड पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक का स्कूल संचालकों ने किया जोरदार स्वागत

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में सरकार कंप्यूटर ऑपरेटर लैपटॉप की करे व्यवस्था -अशोक मलिक 

बकाया भुगतान नहीं हुआ तो उधार में नहीं पढ़ाएंगे निशुल्क बच्चे योगेश शर्मा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - नकुड गगोह रोड स्थित नया गांव के सरस्वती ज्ञान कलश पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा संगठन विस्तार का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती कुमुद वर्मा और संचालन जनकसिह व परवीन गुप्ता ने संयुक्त रुप से कियाजनक सिंह को पुन: सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राठी महामंत्री निजेश त्यागी उपाध्यक्ष कपिल लाठी ब्लॉक संगठन मंत्री आदेश कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुने गए इस अवसर पर अजय सैनी राजेश्वर वर्मा कंवरपाल सिंह संदीप कुमार आलोक शर्मा शीशपाल सिंह नीतू कुमार दिनेश शर्मा राजेंद्र सिंह इकरार अहमद प्रदीप आर्य मुकेश कुमार दिनेश रुपडी केपी सिंह प्रवीण गुप्ता अरविंद वीरेंद्र कुमार योगेश जनक सिंह आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष जनक सिंह की नियुक्ति संगठन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा श्री मलिक ने कहा कि सरकार ने आधार कार्ड प्राइवेट कंपनीओ को ठेका देकर बनवाए गए थे और ठेकेदारों ने कम पढे लिखे लड़कों से सस्ते में आधार कार्ड बनवाएं जिन्होंने अधिकतर नाम व जन्म तिथियों में गलतियां की हुई है जो आज स्कूलों में बच्चों की अपार i d आम जनता व अभिभावको के लिए गले के हड्डी बन गई हे ग्रामीण व पिछडे क्षेत्र के लोग अधिकतर अनपढ़ हुआ करते थे और आधार कार्ड में नाम व जन्म तिथि को बिना जानकारी के लिखवा दिया करते थे एक बच्चे का ठीक करने के लिए दूसरे बच्चे का गलत हो जाता है जो आए दिन स्कूल संचालको और अभिभावकों के बीच तनाव पैदा कर रहा है अभिभावक स्कूल संचालकों को  बच्चों की आपर i d बनाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं आगे श्री मलिक  ने कहा कि गली मोहल्ले गांव देहात पिछड़े क्षेत्र में छोटे मंझिलें स्कूलो को कंप्यूटर ऑपरेटर व लैपटॉप की व्यवस्था करनी चाहिए वरना सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों से सरकारी कार्य कराना चाहिए प्रदेश महामंत्री अरविंद शर्मा वीरेंद्र पवार  जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि  मान्यता प्राप्त  स्कूल बिना लाभ हानि के स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किए जाते हैं सरकार को चाहिए बिजली पानी हाउस टैक्स और अन्य सभी करो से मुक्त रखना चाहिए हम सरकार से पिछले एक दशक से अधिक से मांग करते आ रहे लेकिन वर्तमान सरकार की हठधर्मिकता से छोटे मंझिलें स्कूलों पर वाणिज्य कर लगाकर  गरीब कमजोर तबके को सरकार गरीब बना रही है और अमीर को अमीर इस प्रकार सरकार गरीबी नहीं गरीबों को हटा रही है नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष जनक सिंह ने कहा मैं संगठन के बने संविधान के अनुरूप मान्यता प्राप्त स्कूलों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा और सरकार ने गरीब दुर्बल वर्ग के आर टी ई के बच्चों का फीस प्रतिपूर्ति 2016 से 2022 तक आधी अधूरी फीस प्रतिपूर्ति दी है जब तक पूरा भुगतान नहीं होगा तब तक हम   उधार में निशुल्क बच्चे नहीं पढ़ाएंगेकार्यक्रम को वीरेंद्र पवार अजय सिंह रावत समेश पवार कटार सिंह के पी सिंह मोहित शर्मा प्रवीण गुप्ता आदि ने संबोधित किया

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनियमितता पाये जाने पर 65डीलरों को जिला पूर्ति अधिकारी ने भेजे नोटिस