Ticker

6/recent/ticker-posts

द पेसल वीड स्कूल की और से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी को

द पेसल वीड स्कूल की और से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी को 

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-द पेसल वीड स्कूल देहरादून की संचालिका समता गोयल ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि द पेसल विड स्कूल सह शिक्षा सीबीएसई से जुड़ा हुआ आवासीय स्कूल है। देहरादून की शांत वादियों में 55 एकड़ के हरे भरे परिसर में बना हुआ है। स्कूल मे शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में बौद्धिक रचनात्मक जिज्ञासा आदि को बढ़ावा देते हुए व्यक्तिगत ध्यान रखा जाता है।

संमता गोयल ने कहा कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण में भी स्कूल की शिक्षा निर्णायक भूमिका निभा रही है।पढ़ाई खेल के जरिए शारीरिक मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है। स्कूल में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हॉकी,कबड्डी, क्रिकेट,वॉलीबॉल,स्विमिंग खो-खो आदि के लिए बच्चों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को शंकर आश्रम स्थित होटल में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन को लेकर हमारे प्रयास जारी है।उन्होंने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाता है।स्कूल के माध्यम से बच्चों को मोबाइल से भी दूर रखने के लिए काम कर रहे हैं। बच्चे खेल के प्रति रुचि रखते हैं।खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है।शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी जरूरी है।स्कूल का दृष्टिकोण यह भी है की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए।संमता गोयल ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर बच्चे देश एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देते हैं।अच्छे अनुभव हमेशा ही नैतिक मूल्यों के साथ जोड़ते हैं।ड्राइंग प्रतियोगिता से बच्चों को पर्यावरण के प्रति सीख देना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजनीति के अजातश़त्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी-किरण जैसल