भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने फूंका कांग्रेस का पुतला
कांग्रेस की घिनौनी राजनीति से देश का माहौल खराब हो रहा है-आशुतोष शर्मा
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चौक पर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया।पुतला दहन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद,कांग्रेस ओछी राजनीति बंद करें,कांग्रेस अंकिता की आत्मा को अपमानित करना बंद करें,बंद करें,आदि नारे लगाए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में निकृष्ट राजनीति पर उतर आई है,जबकि हमारी सरकार ने त्वरित कार्यवाही व मजबूत साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत कर अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है। जिसमें आज तक भी अपराधियों को जमानत नहीं मिली है।सोशल मीडिया तथा मीडिया के माध्यम से भी कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल को खराब करने का जो षडयंत्र किया जा रहा,उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी थी हमारी संवेदनाएं उसके साथ हैं।हमारी सरकार ने उसके कातिलों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का काम किया है।जिसके पास भी अगर उससे संबंधित सबूत अथवा साक्ष्य है तो उसे पुलिस के सामने,न्यायालय के सामने पेश करना चाहिए।हरिद्वार महापौर किरण जैसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है।जनता इसका जवाब आने वाले 2027के चुनाव में देगी।सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर कांग्रेस पार्टी भाजपा की छवि को खराब करने का काम कर रही है।भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह सड़कों उतरकर कांग्रेस की की झूठी,मनघड़ंत और षड्यंत्रकारी नीति का विरोध करेंगे।इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति कर रही है,इससे उत्तराखंड और देश का माहौल खराब हो रहा है। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर कांग्रेस के लोगों के द्वारा लगाए आरोपों से महिलाओं को अपमानित करने का काम हो रहा हे।उत्तराखंड की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जन भावनाओं का आदर करती है।हमारी सरकार के द्वारा कानून और व्यवस्था को बनाने का काम किया जा रहा है।जो भी कानून और व्यवस्था को भंग करने का काम करेगा उसके साथ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के किसी भी षड्यंत्र को कामयाब होने नहीं देगी और जनता के सामने सच्चाई को लाने का काम करेगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने का अनुरोध किया।इस दौरान राज्यमंत्री डॉ.जयपाल सिंह चौहान,सुनील सैनी,संदीप गोयल, जिला महामंत्री संजीव चौधरी,हीरा सिंह बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,आशु चौधरी,तरुण नय्यर, अभिनव चौहान,लोकेश पाल,एजाज हसन,तेलराम प्रधान,तरुण चौहान,राहुल,जमीर अहमद ,रीता चमोली मन्नू रावत,रजनी वर्मा ,सपना शर्मा,विनीत जोली,धर्मेंद्र सिंह चौहान,नकली राम सैनी लक्ष्मण सिंह नागर,रेनू शर्मा,तुषाक भट्ट,मनोज शर्मा,कैलाश भंडारी,विपिन शर्मा,राजन मेहता ,विमला देवी,अमितराज,वरुण वशिष्ठ,ऋषभ सैनी,पंकज चौहान,गौरव वर्मा,यादराम वालिया, अनुज त्यागी,देवेंद्र चावला,चीनू चौधरी,हरविंद्र सिंह,तिलक्रम सैनी,सचिन आर्य,दीपांशु शर्मा, संदीप महता,अंकुर मेहता,अजय मलिक,नवजोत वालिया,आशीष चौधरी,भोला शर्मा,वरुण चौहान ,आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ