नशे से दूर होकर धूमधाम से जयंती मनाए समाज. राजकुमार दास ब्रह्मचारी
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजि. की शाखा सतगुरु रविदास आश्रम चामारीखेड़ा में सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्रीचरणों में आरती वंदना से किया गया।
प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधन महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने कहा कि यह महीना जन्म जयंती का पावन पर्व है जिसमें हम सभी को अपने संतो महापुरुषों की विचारधारा के साथ चलना चाहिए, उन्होंने सभी से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से आगामी एक फरवरी को सतगुरु रविदास जयंती की सफलता को लेकर कार्यक्रम की परमिशन लेकर नशे जैसी बुराई से दूर होकर जन्म जयंती को धूमधाम से मनाने की बात कही। ओएनजीसी चेयरमैन ताराचंद, प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एनपी आनंद ने भी विचार रखे। संचालन मास्टर विपिन कुमार व मूलचंद चौहान ने किया। इस दौरान महात्मा राजकुमार दास, महा. सृजितदास, महा. चन्द्रदास, महा. तेल्लूदास, महा. देशराज दास, ओमप्रकाश कटारिया, परविन्द्र रविदासिया, पुष्पेंद्र रविदासिया, मांगेराम बर्मन, बिनेश प्रधान, संदीप दास, सतीश दास, अरविंद डाबरे, अजित सिंह दिनकर, नरेश लाम्बा, सुभाष गौतम, अनिल कुमार, जिलेसिंह, मनीष पटेल, अमित कुमार, राज्जा, धर्मवीर व सुन्दर रविदासिया समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ