बी.एच.ई.एल सहकारी गृह निर्माण समिति के चुनाव के लिए जारी सूची पर आपत्तियां नही सुनने की जांच शुरू
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-बी.एच.ई.एल सहकारी गृह निर्माण समिति शिवालिकनगर द्वारा मनमाने ढंग से समिति के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन करने एवं आधी अधूरी सदस्यों की सूची समाचार पत्र मे प्रकाशन का दिया था।
प्रकाशन में 13दिन मे आपत्तियां दाखिल करने की बात भी लिखी गई थी और आपत्तियों पर सुनवाई के लिए समय भी नियत किया गया था। परंतु सब रजिस्टार सहकारिता को 13दिन आपत्तियां सुनने के बजाए कार्यालय में ताला लगाकर चले गए और आपत्ति करने वाले कई घंटे परेशान रहे।जिसकी शिकायत निबंधक सहकारिता से की गई। निबंधक सहकारिता मेहरबान सिंह बिष्ट ने शिकायत सही पाते हुए उस पर जांच के आदेश दिये और संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त किया,जांच की तारीख 9 जनवरी 11बजे नियत की गई,जांच अधिकारी श्री त्रिपाठी ने रोशनाबाद स्थित सब रजिस्टार ऑफिस पहुंचकर उमेश कुमार जोशी एवं अन्य द्वारा की गई शिकायतों की सुनवाई शुरू की। निबंधक सहकारिता के प्रतिनिधि के रूप में जिला सहायक निबंधक राजेश कुमार चौहान जांच के समय मौजूद रहे। वहीं जांच अधिकारी ने पाया के गृह निर्माण समिति द्वारा प्रकाशित सूची में पात्र सदस्यों को छोड़ कर सूची प्रकाशित कर दी गई है।इस पर बड़ी संख्या मे उपस्थित सदस्यों ने लिखित में अपना बयान दर्ज कराये।सभी ने एक स्वर में कहा की जिस भी व्यक्ति ने नियम के मुताबिक आवेदन कर समिति में न्यूनतम 100रुपए के शेयर व 10रुपए आवेदन शुल्क तथा पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा किया है वह सदस्यता का पात्र है।वहीं गृह निर्माण सहकारी समिति शिवालिक नगर के सचिव आफताब खान एवं सब रजिस्ट्रार मोनिका चुनेरा दोनों ही जांच के समय अनुपस्थित रहे,जबकि जांच के लिए जारी पत्र के प्रति दोनों को ही दी गई थी।जांच अधिकारी एमपी त्रिपाठी ने बताया कि अभी जांच बाकी है,एक तारीख और लगाई जाएगी उसके बाद निर्णय होगा। अगली तारीख पर गृह निर्माण सहकारी समिति शिवालिकनगर के सचिव को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।जांच अधिकारी के सामने उमेश कुमार जोशी.डॉ.हिमांशु द्विवेदी.करणपाल सैनी,परितोष,राधेश्याम सिंह,राजकुमार पासवान, एसपी बोठियाल,सत्यपाल,बी.एच.चौबे,विनोद कुमार,नरेंद्र सिंह,देवेंद्र डोबाल,गिरवर सिंह,समेत लगभग 150लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ