गांव अध्याना निवासी मेधावी छात्रा अन्नपूर्णा त्यागी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल की प्रतिभा ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरकर नाम रोशन किया है। देश के प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त कर लौटी होनहार बेटी के सम्मान में क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। इस उपलब्धि ने समाज के हर वर्ग ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
क्षेत्र के गांव अध्याना निवासी मेधावी छात्रा अन्नपूर्णा त्यागी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके सम्मान में हरी इंस्टीट्यूट कॉलेज में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन तथा छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। जब गांव की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाती है तो वह हजारों युवाओं के सपनों को नई दिशा देती है। ऐसी उपलब्धियां नौजवानों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। समारोह के दौरान संस्था के संस्थापक हरिपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मयंक चौधरी, एनपी राठौर, साधना वर्मा, सचिन त्यागी, गौशाला प्रबंधक संजीव चौधरी, पं. प्रदीप शर्मा, मोहित त्यागी, चौधरी बालिस्टर, भाजपा नेता पवन सिंह राठौर, राजेश त्यागी, मास्टर विश्वास त्यागी, हरिओम त्यागी आदि ने अन्नपूर्णा त्यागी को आशीर्वाद दिया। गोल्ड मेडलिस्ट अन्नपूर्णा के पिता, प्रसिद्ध वीर रस कवि हरिओम हुंकार, ने भावुक शब्दों में सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी बेटी के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा है।
0 टिप्पणियाँ