कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -पिछले दिनों मेंवाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में माता अहिल्याबाई होलकर जी के स्मारक को गिराए जाने का विरोध में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शनकरियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सरकार की इस कार्यवाही को अत्यंत शर्मनाक और अप्रतिष्ठित बताया । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि इस ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार 235 वर्ष पूर्व माता अहिल्याबाई होल्कर ने वर्ष 1791 में कराया था । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महत्व वाले मणिकर्णिका घाट का ध्वस्तीकरण भाजपा सरकार की ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करने की नीति का परिचायक है । जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि पूर्व में भी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर कॉम्प्लेक्स बनाने के नाम पर काशी में सैकड़ो प्रतिष्ठित और सिद्ध हिंदू मंदिरों को तोड़कर भाजपा ने अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया था । संदीप राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदूवादी होने का दंभ भरकर दरअसल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करती है, जबकि कांग्रेस हर पीड़ित के साथ संवेदनशीलता के साथ खड़ी है । संदीप राणा ने कहा कि हम विकास के विरुद्ध नहीं है, लेकिन विकास के नाम पर ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करना भी हमारी संस्कृति नहीं। संदीप राणा ने कहा कि हम पुनः अहिल्याबाई होलकर स्मारक बनाए जाने की मांग के साथ-साथ, भविष्य में काशी में होने वाले सौंदर्यकरण के कार्यों में वहां के सम्मानित धर्माचार्यों और नागरिकों की भागीदारी व उनकी राय-मशविरा सुनिश्चित करने की भी मांग करते हैं । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने इस कार्यवाही को सनातन विरोधी बताते हुए अहिल्याबाई होल्कर स्मारक के अभिलंब पुनर्निर्माण की मांग की। प्रदर्शनकारियों में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के साथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी व प्रवीण चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल व प्रदेशबसचिव सतपाल बर्मन, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मधु सहगल, जिला उपाध्यक्षगण नितिन शर्मा (संगठन प्रभारी), वरुण शर्मा (प्रशासन प्रभारी), दुष्यंत राणा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू (पूर्व पार्षद) व अक्षय चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी हरिओम मिश्रा, धर्मपाल जोशी, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, इकराम खान, वतन सिंह राणा, मयंक शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीश सहगल, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुजशर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजन बिरला, आरिफ मंसूरी, जिला सचिव कुणाल शांडिल्य, शर्मिष्ठा सिंह, मोहित शर्मा, पवन राना, सागर राणा, आदित्य राणा, फिरोज खान, मेघराज सिंह, राकेश मोहन शर्मा, प्रभजीत सिंह लंबा, संजय यादव, नसीब खान, राजेश, सूरज पाल, मनोज शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ