भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राज्यमंत्री के पिता को दी श्रद्धाजंलि
वट वृक्ष की तरह होते हैं घर के बड़े बुजुर्ग-पंकज चौधरी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-उप्र. भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता डा. राजकुमार रावत के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुंवर बृजेश सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए शोक प्रकट किया।
गांव जड़ौदा जट्ट पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पकंज चौधरी ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंच उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डा. राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनो से वार्ता कर शोक व्यक्त किया। कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग वट वृक्ष की तरह होते हैं। जिनके साया उठ जाने के बाद ही उनका अहसास होता है। इस दौरान प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, नागल विधायक देवेंद्र निम, कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।===================
प्रधानमंत्री मोदी विकास और विरासत को चल रहे साथ लेकर
देवबंद-पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पिता के स्र्वगवास के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विकास और विरासत को साथ लेकर चल रही है। काशी विश्वनाथ में मूर्तियों को तोड़े जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि 2014 से पहले जितनी भी मूर्तिया देश से बाहर गई थी उनमे से मात्र 13 मूर्तियां ही वापिस आई थी। लेकिन 2014 के बाद से अब तक 650 से ज्यादा मूर्तियां देश में वापिस लाई जा चुकी हैं। जिनमे कई मूर्तियां हजारों वर्ष पुरानी थी। कहा कि एक हजार वर्ष पुरानी अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति भी वापिस लाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ में जो हो रहा है वह विकास है लोगों को वहां सुविधा मिली है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में हुए दुष्क्रम के प्रकरण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है।

0 टिप्पणियाँ