बीएलओ ने मतदाताओं को पढ़कर सुनाई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, डीएम-एसएसपी ने की समीक्षा
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में त्रुटि दुरुस्त करने को बीएलओ ने आपत्तियों को किया स्वीकार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- देश के विभिन्न राज्यों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत रविवार को विशेष बूथ दिवस मनाया गया। इसमें बीएलओ ने मतदाताओं को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाई और त्रुटि की आपत्तियों को स्वीकार किया। देवबंद पहुंचे डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने समीक्षा करते हुए बीएलओ को उचित निर्देश दिए।
रविवार को एसआईआर प्रक्रिया के तहत विशेष बूथ दिवस मनाया गया। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त करने के लिए बीएलओ ने मतदाताओं को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाई और आपत्ति दर्ज कराने वाले मतदाताओं के फार्म छह और आठ भरे। इस दौरान देवबंद पहुंचे डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने एचएवी इंटर कॉलेज में लगे कैंप में पहुंच कर समीक्षा की और बीएलओ के साथ बैठकर उन्हें उचित निर्देश दिए। इसके उपरांत डीएम ने बताया कि विशेष बूथ दिवस के तहत सभी बीएलओ ने हर बूथ पर मतदाताओं को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने कहा कि इसमें अगर किसी व्यक्ति को दावा या आपत्ति करनी है तो वे उस समय कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और उसकी आयु 18 वर्ष है तथा वे भारत का नागरिक है तो वे फार्म छह भर सकता है। डीएम ने कहा कि विशेष बूथ दिवस का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक व्यस्क मतदाताओं के फार्म छह भरें, ताकि उनका मतदाता के रुप में पंजीकृत किया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और देश को सशक्त करने के लिए मतदान जरुर करें।
0 टिप्पणियाँ