देवबंद में मकान के ताले तोड़ लाखों के जेवर और नकदी चोरी
ग्रीन सिटी कॉलोनी में हुई वारदात, चोरों ने आसपास के मकानों के दरवाजे किए लॉक
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-चोरों ने नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी में मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने आसपास के मकानों को बाहर से लॉक कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र की ग्रीन सिटी कॉलोनी निवासी अहकाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की शाम भाई दाऊद पत्नी को लेने मोदीनगर गया था। रात के समय चोर मकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को दाऊद ने बताया कि चोर करीब तीन तौला सोने के आभूषण, हजारों रुपये कीमत के चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि वारदात को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने आसपास के मकानों के दरवाजे बाहर से लॉक कर दिए, ताकि किसी तरह की आवाज होने लोग बाहर न निकल सकें। पुलिस का कहना है कि मकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। बता, दें कि करीब एक माह पूर्व भी चोरों ने इसी चौकी क्षेत्र के दारुल उलूम वक्फ इलाके में एक मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
0 टिप्पणियाँ