Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रह्म बाबा ने प्रेमपूर्वक जीवन जीने की तरीक़ा सिखाया-बीके संतोष दीदी

ब्रह्म बाबा ने प्रेमपूर्वक जीवन जीने की तरीक़ा सिखाया-बीके संतोष दीदी 

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान -बीके संतोष दीदी ने कहा कि ब्रह्म बाबा ने प्रेमपूर्वक जीवन जीने की तरीक़ा सिखाया और प्रकाश का मार्ग दिखाया

खुराना कॉन्प्लेक्स स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्था के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 57 वाँ पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के संतोष दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा अलौकिक प्रतिभा के धनी थे।जब परमात्मा शिव के कार्य में अपना तन,मन,धन लगाया।एक बल एक भरोसे के आधार पर चलते रहे और अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित कर दिया।ब्रह्मा बाबा 18 जनवरी 1969  को इस साकार देह का त्याग कर अव्यक्त हो गए इसीलिए इस दिन को अव्यक्त दिवस भी कहा जाता है।गंगोह सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के पूनम बहन ने कहा की ब्रह्मा बाबा ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाया, जब नारी को नर्क का द्वार कहा जाता था अनेक यातनाएं दी जाती थी तब परमात्मा ने पिताश्री ब्रह्मा बाबा के द्वारा माताओं की वंदना की। पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा जी ने ब्रह्मा बाबा के ज्ञान से प्रेरित होकर कहा कि हम अपने जीवन में ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग का निरंतर अभ्यास करें जिससे ही जीवन में निरंतर सुख व शांति होगी। सरिता दीदी ने सभी को राजयोग की अनुभूति कराई।कार्यक्रम में बीके सुशील भाई ,बीके सचिन ,बीके रवि ,योगराज पँवार, जगपाल सिंह, राजकुमार, विकास पँवार,मोनू,सुभाष शर्मा, सुरेश चौधरी, सोमसिंह,गोतम मौर्य, महेन्द्र पांचाल,कमलेश,बसन्त चौधरी ,सुनीता ,बी.के कविता, बीके संगीता, सुभाष सैनी, दारा सिंह सैनी,ऋषिपाल, ,संदेश सैनी, पुष्पा शर्मा,कुसुम सैनी,पूनम चौधरी, गरिमा, नगर व ग्रामीण के अन्य भाई-बहने उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रह्म बाबा ने प्रेमपूर्वक जीवन जीने की तरीक़ा सिखाया-बीके संतोष दीदी