Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने लोगों से चाइनीज़ माँझा इस्तेमाल न करने की अपील की और सरकार से इस पर रोक लगाने की माँग

वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने लोगों से चाइनीज़ माँझा इस्तेमाल न करने की अपील की और सरकार से इस पर रोक लगाने की माँग

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील और सरकार से चाइनीज़ माँझे पर सख़्ती से रोक लगाने की माँग की है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि चाइनीज़ माँझे के कारण आए दिन दुर्घटनाओं के समाचार मिल रहे हैं।कुछ मौतें होने के भी समाचार मिले हैं जो दिल दहलाने वाले हैं।चाइनीज़ मांझा खतरनाक साबित हो रहा है।पतंग उड़ाने का शौक़ नया नहीं है ना ही बुरा है लेकिन किसी को भी किसी की जान से खिलवाड़ करने का हक़ नहीं है।उस स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं जब ये जानलेवा साबित हो।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि पतंग उड़ाने वाले लोगों को चाहिए कि वह चाइनीज़ माँझा किसी सूरत इस्तेमाल न करें।उन्होंने सरकार से माँग करते हुए कहा कि सरकार इस सख़्ती करे और चाइनीज़ माँझे की बिक्री पर रोक लगाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रह्म बाबा ने प्रेमपूर्वक जीवन जीने की तरीक़ा सिखाया-बीके संतोष दीदी