तिब्बती मार्किट में अतिक्रमण हटाने को आज फिर किया एनाउंस
थलों पर नोटिस चस्पा कर रविवार की शाम तक अतिक्रमण हटाने का दिया गया था समय
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा तिब्बती मार्किट में आज शाम एक बार फिर थलेदारों से एनाउंस कर अपने अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा गया।
नगर निगम द्वारा दो दिन पहले तिब्बती मार्किट में अवैध रुप से सड़क पर कब्जा कर अवैध थले लगाकर अतिक्रमण करने वालों के थलों पर नोटिस चस्पा किये गए थे और 18 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में उसके बाद निगम द्वारा अपने संसाधनों से अतिक्रमण हटाने और उसका हर्जा-खर्चा वसूलने की बात भी नोटिस में कही गयी थी। लेकिन उसके बाद भी थलेदारों द्वारा आज रविवार की शाम तक अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त बिकास धर दुबे एवं अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने तिब्बती मार्किट पहुंचकर आज शाम पुुनः एनाउंस कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। चेतावनी देते हुए कहा गया कि तीन बार नगर निगम द्वारा नोटिस दिये जा चुके है और कई बार मुनादी करायी जा चुकी है लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया है। आज शाम अंतिम बार चेतावनी दी जा रही है। इस दौरान सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ