स्वरोजगार की नई पहल दोना-पत्तल एवं पेपर कप निर्माण इकाई का शुभारंभ
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र के निर्देशन में जनपद के लक्सर विकासखंड अंतर्गत आदर्श सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) में आज स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन किया गया।
आदर्श सीएलएफ परिसर में दोना-पत्तल एवं पेपर कप निर्माण मशीन की स्थापना कर विधिवत रूप से इकाई का उद्घाटन किया गया,जिससे ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।यह संपूर्ण कार्य सीएलएफ से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना संजय सक्सेना एवं खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने फीता काटकर इकाई का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसी उत्पादन आधारित इकाइयाँ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सीएलएफ पदाधिकारियों एवं समूह की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन,बेहतर पैकेजिंग एवं बाजार से सीधा जुड़ाव सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के अनुकूल दोना-पत्तल एवं पेपर कप जैसे उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है,जिससे यह इकाई भविष्य में एक सशक्त और टिकाऊ व्यवसाय मॉडल के रूप में विकसित हो सकती है।कार्यक्रम में बीडीओ लक्सर एवं डीपीएम रीप द्वारा परियोजना के उद्देश्यों एवं संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि इस इकाई के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को नियमित आय के साथ-साथ उद्यमिता, उत्पादन प्रबंधन एवं विपणन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।उद्घाटन कार्यक्रम में डीपीएम रीप संजय सक्सेना,बीडीओ लक्सर प्रवीण भट्ट, एबीडीओ पवन सैनी, सहायक प्रबंधक आजीविका शिवशंकर बिष्ट,आदर्श सीएलएफ की अध्यक्षा सहित समस्त सीएलएफ पदाधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही विकासखंड स्तरीय स्टाफ चंद्रशेखर,सोहेल,अभिषेक, अंकित, मनीषा एवं सानिया ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ